¡Sorpréndeme!

Digital India के 6 साल हुए पूरे -PM Modi बोले बदली है देश की तस्वीर, लाभार्थियों से भी की बात | 6 Years for Digital India

2021-07-01 737 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सरकार की महात्वकांक्षी मुहिम डिजिटल इंडिया (Digital India) के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है। डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से देश आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है। डिजिटल इंडिया ने लोगों के कौशल को निखारा है। पीएम ने कहा कि वन नेशन, वन रेशन कार्ड (One India One Nation) से देश में क्रांतिकारी बदलाव आया है। साथ ही कोरोना काल (Covid Times) में अहम भूमिका निभाई है।

#PMModi #DigitalIndia #OneIndiaOneNation